महराजगंज: ठूठीबारी में महिला ने पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और कब्जे का आरोप लगाया

Dainik Gorakhpur - दैनिक गोरखपुर
0

 महराजगंज के ठूठीबारी गांव में जमीन को लेकर काफी बवाल हो गया। गांव की मीना देवी नाम की महिला ने शिकायत की है कि कुछ लोग एक साथ आ गए,

 पुलिस वाले भी वहीं थे, और सीधे उनके घर पर चढ़ आए। पहले तो घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज किया, फिर मौका देखकर अंदर घुसकर मारपीट भी कर दी।


AI IMAGE


मीना देवी कहती हैं कि उनकी जमीन पर कोर्ट का स्टे है—आराजी नंबर 936 ग और 939—लेकिन इसके बाद भी उन लोगों ने बात नहीं मानी। 7 नवंबर को वही लोग फिर पहुंचे और घर के सामने बनी उनकी दुकान का शटर नीचे करके बंद कर दिया। और ये यहीं नहीं रुके—शटर के ठीक सामने ईंटें लगवाकर सीधी दीवार खड़ी करवा दी, जिससे दुकान पूरी तरह बंद हो गई।

पीड़िता ने कहा कि पुलिस वाले सब कुछ देखते रहे लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। उल्टा उन्हें ही समझाने लगे। मीना देवी का कहना है कि जमीन आबादी के बीच है और धारा 116 यहां लागू नहीं हो सकती। उन्होंने 23 फरवरी 2025 को मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस भी डाला था, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। कई बार भूमि की पैमाइश की मांग की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी मदद करने के बजाय सामने वाले लोगों की तरफदारी की और कब्जा करवाने में भी रोल निभाया।

वहीं, ठूठीबारी थाने के प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस टीम तो सिर्फ शांति बनाए रखने पहुंची थी और बाकी आरोप झूठे हैं।

उधर एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि शिकायत डीएम तक पहुंची है और उनका आदेश मिलते ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बंटवारे की 145 रिपोर्ट भी मंगवाई गई है। सब दस्तावेज देखकर आगे की कार्रवाई तय होगी।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!