कुशीनगर: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमकर उत्सव

Dainik Gorakhpur - दैनिक गोरखपुर
0

  कुशीनगर (गोरखपुर ब्यूरो): बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की निर्णायक बढ़त के बाद कुशीनगर जनपद में शुक्रवार को खुशी का माहौल रहा। जिले भर में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप और आतिशबाज़ी के साथ जीत का जश्न मनाते दिखे और मिठाइयां बांटीं।

रविंद्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय सबसे बड़ा केंद्र बना, जहां बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जमा हुए। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं, आतिशबाज़ी की और ‘भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-नीतीश जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाए। पूरा परिसर जय-घोष से गुंजायमान रहा।

AI  IMAGE


जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास की राजनीति को समर्थन दिया है। उन्होंने इसे भाजपा की बढ़ती स्वीकार्यता का संकेत बताया। पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने कहा कि परिणाम दर्शाते हैं कि जनता विकास और स्थिर सरकार चाहती है।

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि एनडीए को मिला जनादेश प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जनता के भरोसे का प्रतिफল है। रामकोला नगर पंचायत प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने भी कहा कि यह जीत एनडीए की देशव्यापी स्वीकार्यता को दर्शाती है।

इस मौके पर सुदर्शन पाल, अवधेश प्रताप सिंह, विवेकानंद शुक्ल, अतुल श्रीवास्तव, हरिशंकर राय, विश्वरंजन कुमार आनंद, राजेश राव, सुशील शर्मा, धर्मेंद्र राव, प्रदीप पाण्डेय, महेंद्र तिवारी, राधेश्याम गुप्ता, निशांत शुक्ल, रविंद्र प्रजापति, धीरज पाठक, रितिक सिंह, हरिओम कुशवाहा, सोनू राज कुशवाहा, रामआधार चौहान, मनीष विश्वकर्मा, नागेंद्र पाण्डे व अरुण पाण्डे सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जश्न शांतिपूर्ण ढंग से चला और स्थानीय संगठन ने कहा कि आने वाले समय में एनडीए की नीतियों के अनुरूप विकास-कार्य तेज़ी से लागू किए जाने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!